Vastu Tips :- सुख-समृद्धि, और ऐश्वर्य चाहिए ? तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

blog_img

Vastu Tips :- सुख-समृद्धि, और ऐश्वर्य चाहिए ? तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

 

क्या आप जानते हैं कि हमारे घर की भी आत्मा होती है, और यदि वो आत्मा दुखी होती है तो इस घर मे बहुत ज्यादा तकलीफ बढ़ जाती है, यदि आपके घर मे आज किसी भी प्रकार की बीमारी है, क्लेश है, असफलता है, तनाव है, आर्थिक तंगी है, बच्चे पढ़ाई मे मन नहीं लगाते हैं, घर मे नि-संतान जैसी परेशानी है, बड़ों का सम्मान नहीं है, बड़ों के निर्णय बच्चों के लिए गलत बन जाते हैं, यदि इनमे से आपके घर मे कोई भी समस्या है तो आप नीचे दिये गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं आपको बेहतर अनुभव अवश्य मिलेंगे, तो आइए जानते हैं….. Vastu Tip

 

  1. राहू- चुंबक है केतू उसकी ताकत है- चुंबक अर्थात आकर्षण की ताकत- यदि घर मे बेकार का कबाड़, गंदगी रखी होगी तो राहू खराब होगा, घर की तरफ बीमारियाँ, दुख और तकलीफ आकर्षित होंगे।
  2. ईशान कोण मे अव्यवस्थित रसोई बनाने से आर्थिक हानि, वैचारिक मतभेद, और मानसिक तनाव पैदा होता है।
  3. अपने व्यवसाय के हिसाब से ही घर मे शौचालय बनवाना उचित होता है, यदि आप अध्यात्म, डॉक्टर, आदि से जुड़ा कार्य करते हैं तो आपके घर मे वेस्ट-नॉर्थ-वेस्ट का शौचालय आपके मरीजों, शिष्यों को उचित फल आपके द्वारा नहीं मिलने देगा।
  4. घर मे पैसे की अलमारी हो या कपड़ो की अलमारी हो उस पर भारी समान, अटैची आदि ना रखे, इससे आपके पैसे का नुकसान होगा, और आप अपने कपड़ों को व्यवस्थित नहीं कर पाएंगे।
  5. अपने बच्चों के कमरे मे हल्का क्रीम, सफ़ेद रंग का प्रयोग ज्यादा करें, इससे उनका दिमाग केन्द्रित रहेगा और अपने करियर के लिए स्वयं लगन से कार्य करेंगे।
  6. आपके घर मे रोजाना सुबह सूर्य की रोशनी कम से कम आधा घंटा जरूर आनी चाहिए, इससे घर मे लंबी या बड़ी बीमारियों को जगह नहीं मिलती है।
  7. ध्यान दें- रसोई घर मे पूजा का स्थान बनाने से घर मे कभी भी लंबे समय तक सुख नहीं होता है।
  8. कभी भी एल्यूमिनियम, काँच, और कागज की मूर्ति रखकर पूजा ना करें, हमेशा इको-फ्रेंडली पदार्थ की मूर्ति रखकर पूजा करनी चाहिए।
  9. घर, ऑफिस, फ़ेक्ट्री हर जगह शीशा-दर्पण और घड़ी को पूर्व और उत्तर की दीवार पर ही लगाना चाहिए।
  10. घर मे तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है लेकिन घर के दक्षिण दिशा मे तुलसी लगाने से बुध खराब होता है व्यापार और काम-काज की समझदारी घटती है, और पश्चिम दिशा मे लगाने के सदस्यों मे मतभेद उत्पन्न होता है।
  11. घर की उत्तर दिशा मे कुबेर जी मूर्ति या फोटो लगाने से घर के लिए सुख-समृद्धि आकर्षित होती है।
  12. करियर की तरक्की मे रुकावट हो या सेहत- सीने मे तकलीफ, कफ और सांस लेने मे बहुत परेशानी है तो घर की नॉर्थ-नॉर्थ-ईस्ट दिशा को ठीक करें, यहाँ पर खराबी आपको यही परेशानी देती हैं।
  13. आपके घर, ऑफिस, कार्यस्थल कहीं भी खराब पड़े बिजली के खराब सामान आपकी वास्तविक इच्छाओं और उन्नति को रोकने का कार्य करते हैं, विशेषकर इन्वर्टर जैसी चीजें खराब हों तो जल्दी ठीक करवाएँ या बाहर निकालें।
  14. घर की उत्तर दिशा मे बनाई गई रसोई हमेशा रुपये-पैसे, और घर की सुख-शांति मे तकलीफ़ें खड़ी करती है।
  15. घर की पश्चिम, या दक्षिण-पश्चिम दिशा मे बनाई गई रसोई हो या लाल, गुलाबी रंग इस दिशा मे हो तो पत्नी का स्वभाव हमेशा गुस्से वाला रहेगा, घर मे हमेशा क्लेश बढ़ता रहेगा।
  16. यदि घर की पश्चिम दिशा मे पेड़-पौधे, हरे रंग के पर्दे, या हरा रंग किया होगा तो परिवार के सदस्य कभी साथ बैठ नहीं पाएंगे, हमेशा एक दूसरे के प्रति सहानुभूति मे कमी महसूस करेंगे।
  17. यदि आप रोजाना सुबह जागते ही अखबार पढ़ने के आदि हैं और आप मन से हमेशा परेशान रहते हैं तो आप कभी भी दुनिया, अपने घर, परिवार और समाज से खुश नहीं हो सकते हैं, इसीलिए सुबह-सुबह अखबार ना पढ़ें, या फिर अच्छी ही खबरों का चयन करें।
  18. घर मे यदि आप अपने घर की अलमारियों, टिफिन आदि मे अखबार का प्रयोग करते हैं तो आपके घर मे अशांति, क्लेश, और बीमारी बढ़ती रहेंगी, इसीलिए इनका प्रयोग ना करें और इन्हे 1 हफ्ते से ज्यादा इकट्ठा ना होने दें।
  19. जिन भी लोगों की जन्म कुंडली मे शनि देव उच्च के हों, अच्छे हों, उनके लिए पश्चिम (west ) मुखी मकान बहुत अच्छे होते हैं।
  20. जिन लोगों की जन्मकुंडली मे बुध किसी भी कारणवश खराब हों चाहे छठे घर मे ही क्यों ना बैठे हों लेकिन उनके लिए उत्तर मुखी मकान बहुत अशुभ होते हैं।
  21. जब भी जन्मकुंडली मे शनि देव खराब हों और पहले, तीसरे, या फिर 5 वें घर मे बैठे हों उन्हे पूर्व मुखी, और दक्षिणमुखी मकान नहीं लेना चाहिए। Vastu Tip

आपके मन मे किसी भी तरह के सवाल या सुझाव हैं तो आप comments box मे जरूर लिखें।